Skip to main content

बीकानेर पुलिस की बड़ी सफलता : अपहरण कर ले जा रहे युवक को नाकाबंदी कर छुड़ाया, पुलिस से भिड़े किडनेपर

RNE ShriDungargarh.

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में एक युवक का किडनेप होने के बाद पुलिस ने त्वरित नाकाबंदी कर युवक को सही सलामत छुड़ाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान किडनेपर्स पुलिस से भिड़ गए लेकिन खुद को घिरता देख गाड़ी छोड़ मौके का फायदा उठा भाग निकले।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौलासर थाना क्षेत्र के गांव सुदरासन निवासी 21 वर्षीय रजत उर्फ लालू पुत्र कैलाशचंद्र सोनी का अपहरण कर लिया गया था। युवक के पिता से फिरौती में बड़ी रकम मांगी गई और उसके पहने हुए गहने चैन, कडा आदि छीन लिए।देर रात मौलासर सीओ और डीडवाना थाने की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ डीओ एएसआई राजकुमार की टीम ने कड़ी नाकाबंदी की। आरोपी नाकेबंदी तोड़कर यहां से फरार हो गए। राजकुमार सहित पुलिस टीम में कांस्टेबल अजयपाल, मोहम्मद अशरफ व ड्राइवर पवन ने आरोपियों का पीछा किया। सरदारशहर रोड पर आरोपी एक गली में घुसे और यहां पीछे से पुलिस से घिरा देखकर गाड़ी और युवक को छोड़कर भाग छूटे। पुलिस ने युवक को अपहरणकर्ताओं से छुड़वाया और सही सलामत मौलासर पुलिस व परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अपहरणकर्ताओं के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।