Skip to main content

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया, सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल गुमशुदगी के दर्ज मामलों में अब तक बड़ी कार्रवाई

  • महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी और एमपी जैसे प्रदेशों से भी होगी बरामदगियां
  • बरामद मोबाइल में ज्यादातर बुजुर्गों, महिलाओं, श्रमिकों, स्टूडेंट्स के

RNE, Bikaner.

आए दिन गुम हो रहे मोबाइल को बरामद करने के लिये बीकानेर पुलिस की ओर से चलाये गये ‘आपरेशन एंटी वायरस’ में बड़े नतीजे सामने आये हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया है कि इस ऑपरेशन के दौरान सीईआरआर पोर्टल पर दर्ज गुमशुदगमी के मामलों में 125 मोबाइल बरामद किये गये हैं। इन मोबाइल की कीमत लगभग 32 लाख रूपए हैं। बरामद किये गये ज्यादातर मोबाइल महिलाओं, बुजुर्गों, श्रमिकों, स्टूडेंट्स आदि के हैं।

एसपी गौतम ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दूरसंचार विभाग के सीईआईआर पोर्टल और पुलिस के साइबर सैल को लगातार फोन गुम होने की रिपोर्ट-शिकायतें मिल रही थीं। साइबर सैल ऐसे मोबाइल की बरामदगी करने के लगातार प्रयास कर रही थी। प्रदेश स्तर पर भी राजस्थान पुलिस ने 10 से 31 जुलाई तक सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों में मोबाइल बरामदगी के लिये विशेष अभियान ‘ऑपरेशन एंटी वायरस’ चलाया है।

इसी अभियान में बीकानेर में अब तक 32 लाख रूपए कीमत के लगभग 125 मोबाइल बरामद किये गए हैं। इनमें से अधिकांश मोबाइल कम आय वाले, महिलाओं, मजदूरों, स्टूडेंट्स के हैं। काफी मोबाइल ऐसे हैं जो किस्तों पर लिये गये हैं। इस मौके पर एसपी गौतम ने बरामद हुए मोबाइल फरियादियों को लौटाये। उन्हें साइबर क्राइम और मोबाइल की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां भी दीं।

जानिये किस थाना ने कितने मोबाइल बरामद किये:

साइबर सैल-57, कोटगेट थाना-20, साइबर पुलिस- 13, नयाशहर-10, श्रीडूंगरगढ़-06, एमपीनगर-05, बीछवाल-04, लूणकरणसरऋ02, कालूऋ02, बज्जू, नाल, गजनेर, पांचू थानों ने एक-एक मोबाइल बरामद किया।

यहां कर सकते हैं शिकायत:

बीकानेर पुलिस ने आम जन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर दूरसंचार विभाग के ऑनलाइन पोर्टल ceir.gov.in पर शिकायत करें। इसी तरह साइबर क्राइम या ऑन लाइन फ्रॉड का शिकार होने पर cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। हैल्पलाइन नंबर 1930 और मोबाइल नंबर 7877045498 पर भी संपर्क कर सकते हैं।