Skip to main content

बीकानेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: फड़ बाजार के व्यापारी की रिपोर्ट के 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

RNE Bikaner.

बीकानेर के सुदर्शना नगर निवासी फड़ बाजार के एक व्यापारी को फोन पर धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोपी केा पुलिस ने रिपोर्ट होने के 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 24 वर्षीय साबिर पुत्र शौकीन मलिक है जो पानीपत, हरियाणा के चांदनीबाग थाना इलाके का निवासी है। बीकानेर के व्यापारी को इसने किस आधार पर टारगेट बनाया इसकी अभी पड़ताल हो रही है। ऐसे में हो सकती है इस मामले में किसी स्थानीय की भी मिलीभगत हो।

मामला यह है :

सुदर्शना नगर में साई मंदिर के पास रहने वाले मनीष बादलानी के पास मंगलवार को दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया। इस पर बात पूरी होती, इससे पहले कट हो गया। बाद में एक ऑडियो मैसेज दिया गया। जिसमें कहा गया कि दस लाख रुपए नहीं देने पर उसे बर्बाद कर दिया जाएगा और जान से मार दिया जाएगा।

मनीष ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है, साथ ही पुलिस को ऑडियो मैसेज भी उपलब्ध करवाया गया है। ऑडियो मैसेज के बाद फिर से कॉल आया और ये ही धमकी दी गई है। इसकी रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। मनीष सुदर्शना नगर में रहता है और उसकी फड़ बाजार में रुप चप्पल स्टोर के नाम से दुकान है।

पुलिस ने नंबरों से शुरू की पड़ताल :

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने उन दो नंबरों के आधार पर ही बदमाश की तलाश शुरू की जिनसे फोन आया था। कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा ने जांच शुरू की और आखिकार बदमाश तक पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी मनोज के साथ हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल अमृतलाल शामिल रहे।