Bikaner : कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए किराड़ू ने कहा, परिवार के मोह से बाहर निकले कल्ला
- जेठानंद-बी.डी.कल्ला जुबानी जंग
- विधायक व्यास के पक्ष में किराड़ू कूदे, गोपाल ने भी तंज कसे
RNE Bikaner.
विधायक जेठानन्द व्यास और पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला में छिड़ी जुबानी जंग के बीच अब दोनों पक्षों के नेता-कार्यकर्ता कूद रहे हैं। कांग्रेस नेता आनंद जोशी और नितिन वत्सस ने जहां इस मसले पर विधायक व्यास पर हमला बोला वहीं अब कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए राजकुमार किराडू ने भी एक बार फिर कल्ला पर हमला बोला है। युवा नेता गोपाल आचार्य ने भी एमएलए जेठानन्द के पक्ष में अपने बयान का वीडियो जारी किया है। गोपाल ने उन लोगों को भी गलत करार दिया हैं जिन्होंने बिजली की बदइंतजामी से तंग आकार विधायक के खिलाफ नारे लगाये थे।
ये बोले किराड़ू :
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए किराड़ू ने कहा, विधायक का साफगोई से बोलना डॉ. कल्ला को नागवार गुजरा है। उनको पहली बार ऐसी चुनौती मिली है। इससे कल्ला और उनके परिवारजन सकते में हैं। हास्यास्पद स्थिति यह है कि कल्ला को बार-बार बयान जारी कर बताना पड़ रहा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या-क्या कार्य किए? उन्होंने कहा कि कल्ला ने मंत्री रहते हुए कभी भी कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं की। वे अपने भाई-भतीजों के इर्द- गिर्द कैद रहे। कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। जब कल्ला ने गत चुनाव को सार्वजनिक तौर पर अंतिम चुनाव मान लिया था तो अब किस राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण कल्ला बार-बार ऐसे बयान जारी कर रहे हैं।
गोपाल का पलटवार :
युवा भाजपा नेता गोपाल आचार्य ने कहा, ज्यों-ज्यों जेठानन्द सदन में बोल रहे हैं त्यों-त्यों कांग्रेसियों की धड़कन बढ़ रही है। जो लोग अपनी सरकार में कुछ नहीं कर पाये उनका अब प्रतिक्रिया देना हास्यास्पद है। आनंद जोशी का नाम लिए बगैर गोपाल ने कहा, जो लोग कंपनी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। मुकदमे हुए और आज भी मुकड्ने झेल रहे हैं जबकि उनके नेता माफी मांगकर किनारे हो गए। वे भी अब ये बोल रहे हैं कि जेठानंदजी सही नहीं कर रहे।