Skip to main content

Bikaner : जयपुर रोड की कॉलोनियों को नगर निगम में शामिल करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़

RNE Bikaner.

बीकानेर विकास प्राधिकरण बनने और नगर निगम में वार्डों का नये सिरे से सीमांकन होने के बाद जयपुर रोड के कॉलोनीवासियों का दर्द अब आक्रोश बनकर सामने आने लगा है। इन कॉलोनीवासियों ने अपने इलाकों को नगर निगम का हिस्सा बनवाने की मांग करते हुए सोमवार को एक बार फिर प्रदर्शन किया। हाथों में काले झंडे लिये कलेक्ट्रेट से नगर निगम तक जुलूस के रूप में पहुंचे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा उस वक्त बढ़ गया जब वहां उन्हें आयुक्त नहीं मिले।गुस्साये प्रदर्शनकारियों आयुक्त के बंद दरवाजे पर जमकर वार किये और गेट तोड़ दिया। आधे टूटे दरवाजे से महिलाएं आयुक्त के कमरे में घुस गई। मौके पर पुलिसबल और अधिकारी पहुंचे। समझाइश के बाद इन्हें रवाना किया गया। इस मामले में अभी तक कोई पुलिस रिपोर्ट होने की जानकारी सामने नहीं आई है।मामला क्या है:

दरअसल जयपुर रोड पर बसी कॉलोनियों का नगर निगम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। खासतौर पर उदासर और आस-पास की कॉलोनिया बीकानेर शहर में होते हुए भी खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में यहां के लोगों को बिजली, पानी, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दूसरी ओर एक तथ्य यह भी कि इनमें से अधिकांश कॉलोनिया प्राइवेट कोलोनाइजर्स की हैं। इन कॉलोनाइजर्स ने कॉलोनिया काटकर जमीन बेचने लेकिन आधारभूत सुविधाएं लंबे समय तक उपलब्ध करवाने से किनारा कर लिया। ऐसे में खरीदार परेशान है और लंबे समय से निगम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे हैं।