Skip to main content

Bikaner Railway : रोड मोबाइल एंबुलेंस से रेलकर्मियों-पेंशनर्स का हेल्थ चेकअप, रिकॉर्ड रहेगा

RNE Bikaner.

रेलवे के बीकानेर मंडल प्रशासन ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरतते हुए एक अनूठी पहल की है। इस पहल में रोड मोबाइल वाहन सेवा शुरू की है। यह एम्बुलेंसनुमा मेडिकल मोबाइल वेन कर्मचारियों के घर के नजदीक स्टेशन तक जाएगी। वहीं हैल्थ चेकअप होगा और इसका रिकार्ड रखा जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देश पर बीकानेर रेल मंडल पर ‘रोड मोबाइल वाहन’ के नाम से मंडल के स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं रेलवे अस्पताल से दूरस्थ क्षेत्रों के रेलकर्मियों को उनके आवास या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है।


जानिये कब, कहां हैल्थ चैकअप :

“रोड मोबाइल वाहन” के तहत बुधवार को बेनीसर, डूंगरगढ़ एवं बीघा स्टेशनों पर सुबह दस बजे से तीन बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। उक्त स्टेशन बीकानेर-रतनगढ़ खंड पर स्थित हैं। इस रोड मोबाइल अभियान के तहत आज दिनांक 11 दिसम्बर तक 300 से अधिक रेलकर्मी लाभान्वित हो चुके हैं।


यह हो रहा अभियान में :

इस अभियान के तहत रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उनके पर्यावरणीय कारणों की भी हेल्थ इंस्पेक्टर के द्वारा जांच की जा रही है। कारण पाए जाने पर उनका निस्तारण भी किया जा रहा है, जैसे डेंगू का पेशेंट पाए जाने पर उनके घर की आसपास की स्थिति को जांचना एवं गंदा पानी आदि इकट्ठा पाए जाने पर उनके निस्तारण सम्बन्धी निर्देश देकर, व्यवस्था करवाई जा रही है। कर्मचारी की वेतन से संबंधित विसंगतियों को दूर करने हेतु एक कर्मचारी कल्याण निरीक्षक की व्यवस्था भी की गई है। इस रोड मोबाइल वहां चिकित्सा शिविर में डॉ. लवनेश गुप्ता, डॉ.समीर,डॉ. शीशराम सहित अन्य अटेंडेंट आदि अपनी सेवाएं देंगे। रोड मोबाइल वाहन (स्वास्थ्य जांच शिविर) का समय दस बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा।


यहां भी लगेंगे शिविर :

  • 16 दिसंबर को परसनेऊ, राजलदेसर स्टेशनों पर शिविर।
  • 17 दिसम्बर को मोलीसर-जोहारपुरा स्टेशनों पर शिविर।
  • 18 दिसम्बर को देपालसर, चुरु स्टेशनों पर शिविर।