Bikaner : कोलायत स्टेशन पर रेलकर्मी को पीटा, पुलिस ने तीन को पकड़ा
RNE Bikaner.
रेलवे स्टेशन पर तंबाकू (जर्दा) खाने, थूकने के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि कुछ लोगों ने टोकने वाले कर्मचारी को पीट डाला। मामला पुलिस तक पहुंच गया और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
मामला बीकानेर के कोलायत रेलवे स्टेशन का है। रेलवे पुलिस थानाधिकारी नेहा राजपुरोहित ने बताया, सात अक्टूबर को रेलवे स्टेशन पर जर्दा खाने के मामले में रेलवे कर्मचारी विकास कच्छावा के साथ कुछ युवकों का विवाद हो गया।
देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। बाद में विकास कच्छावा ने मामला दर्ज करवाया कि युवकों ने उसके साथ मारपीट की और सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की।
इस मामले में रवि शर्मा निवासी आदर्श कॉलोनी कोलायत, देव किशन साध निवासी मढ़ कोलायत और जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी निवासी बुचेटी खेड़ापा जोधपुर को गिरफ्तार कर लया गया है। इन तीनों को आज ही रेलवे अदालत में पेश किया गया, जहां तीस हजार रुपए के मुचलके पर तीनों को जमानत पर रिहा किया गया है। थानाधिकारी नेहा राजपुरोहित और उनकी टीम के हेड कांस्टेबल गजानन्द, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह और जगदीश भादू की इस मामले में विशेष भूमिका रही।