Movie prime

Bikaner : RAS विक्रांत शर्मा नोखा, निधि उड़सरिया देशनोक अधिशासी अधिकारी, दिव्या बिश्नोई खाजूवाला नायब तहसीलदार

 
RNE Bikaner. एक और जहां प्रदेशभर में तबादलों का दौर चल रहा है वहीं बीकानेर जिले में प्रशिक्षु आरएएस अधिकारियों को अलग-अलग पदों पर नियुक्ति दी गई है। इनमें दो अधिकारियों को जहां पालिकाओं में अधिशासी अधिकारी बनाया गया है वहीं एक को नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है। Bikaner : RAS विक्रांत शर्मा नोखा, निधि उड़सरिया देशनोक अधिशासी अधिकारी, दिव्या बिश्नोई खाजूवाला नायब तहसीलदार बीकानेर की कलेक्टर नम्रता वृष्णी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रशिक्षु आरएएस विक्रांत शर्मा को नोखा और निधि उड़सरिया को देशनोक पालिका में अधीशासी अधिकारी का काम संपादित करने की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह प्रशिक्षु आरएएस दिव्या बिश्नोई को खाजूवाला एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार पद का जिम्मा दिया गया है। Bikaner : RAS विक्रांत शर्मा नोखा, निधि उड़सरिया देशनोक अधिशासी अधिकारी, दिव्या बिश्नोई खाजूवाला नायब तहसीलदार कौन हैं ये प्रशिक्षु अधिकारी:  गौरतलब है कि ये तीनों आरएएस अधिकारी 2021 बैच के ऑफिसर हैं। इनमें से श्रीगंगानगर के विक्रांत शर्मा ने आरएएस टॉपर रहे। बीकानेर की निधि उड़सरिया ने 9वीं और श्रीगंगानगर की दिव्या बिश्नोई ने 19वीं रैंक हासिल की थी। तीनों प्रशिक्षु आरएएस के तौर पर 02 दिसंबर से बीकानेर जिले में तैनात हैं। इन्हें अलग-अलग पदों पर काम करने का प्रशिक्षण मिलेगा। Bikaner : RAS विक्रांत शर्मा नोखा, निधि उड़सरिया देशनोक अधिशासी अधिकारी, दिव्या बिश्नोई खाजूवाला नायब तहसीलदार