
Bikaner Road Accident : माँ को कैंसर के इलाज के लिए बीकानेर ला रहे थे पूर्व बार अध्यक्ष, हादसे में माँ-बेटे दोनों की मौत
- दूध के टैंकर से SUV के परखचचे उड़े, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उनकी माँ की मौत
RNE Churu.
बीकानेर-दिल्ली हाइवे पर दूध के टैंकर और SUV में जबर्दस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में SUV के परखच्चे उड़ गए। एसयूवी में सवार अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में सवार उनकी माँ को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी भी मौत हो गई।
माँ को इलाज के लिए बीकानेर ला रहे थे एडवोकेट अमित :
दुर्घटना सोमवार तड़के दिल्ली-बीकानेर हाईवे (NH-11) पर हुई। चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित की माँ उर्मिला देवी को कैंसर था। एडवोकेट अमित उन्हें हर पखवाड़े चेकअप के लिए बीकानेर लाते थे। आज भी सुबह गाड़ी में माँ को ला रहे थे। तड़के राजलदेसर इलाके के राजाणा जोहड़ के पास सामने से आ रहे दूध के टैंकर और स्कॉर्पियों की टक्कर हो गई।
हादसे में स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अमित की मौके पर ही मौत हो गई। उर्मिला देवी ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कड़ी मशक्कत के बाद अमित कुमार का शव स्कॉर्पियो से बाहर निकाला गया।