Bikaner Road Accident : माँ को कैंसर के इलाज के लिए बीकानेर ला रहे थे पूर्व बार अध्यक्ष, हादसे में माँ-बेटे दोनों की मौत
Apr 28, 2025, 18:11 IST
- दूध के टैंकर से SUV के परखचचे उड़े, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उनकी माँ की मौत
माँ को इलाज के लिए बीकानेर ला रहे थे एडवोकेट अमित : दुर्घटना सोमवार तड़के दिल्ली-बीकानेर हाईवे (NH-11) पर हुई। चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित की माँ उर्मिला देवी को कैंसर था। एडवोकेट अमित उन्हें हर पखवाड़े चेकअप के लिए बीकानेर लाते थे। आज भी सुबह गाड़ी में माँ को ला रहे थे। तड़के राजलदेसर इलाके के राजाणा जोहड़ के पास सामने से आ रहे दूध के टैंकर और स्कॉर्पियों की टक्कर हो गई।


