Movie prime

Bikaner : रोड साइक्लिंग के विजेता राजसमंद की स्टेट चेंपियनशिप में खेलेंगे

 
RNE Bikaner. 68वी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में रोड साइकलिंग प्रतियोगिता स्थानीय जैसलमेर रोड पर शहीद मेजर पूर्ण सिंह फोर्ट स्कूल के तत्वावधान में आयोजित हुई। Bikaner : रोड साइक्लिंग के विजेता राजसमंद की स्टेट चेंपियनशिप में खेलेंगे उप जिला शिक्षा अधिकारी शारिरिक शिक्षा अनिल बोड़ा और कोच ललित छंगाणी ने इसकी शुरुआत की। अयोजन सचिव प्रिंसिपल उमराव कंवर ने बताया कि इसमें कुल 149 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। Bikaner : रोड साइक्लिंग के विजेता राजसमंद की स्टेट चेंपियनशिप में खेलेंगे मुख्य अतिथि बोडा ने इस अवसर पर अयोजन कमेटी के अध्यक्ष युगल राव और सहयोगी दिलीप सिंह, किशोर सिंह तथा अन्य को अच्छे आयोजन की बधाई दी। Bikaner : रोड साइक्लिंग के विजेता राजसमंद की स्टेट चेंपियनशिप में खेलेंगे युगल राव ने बताया की चयनित खिलाड़ी भीम, राजसमंद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर का गौरव बढ़ाएंगे। अयोजन सचिव उमराव कंवर और युगल राव ने बताया की कल विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे जिसमे मुख्य अतिथि विजय कुमार आचार्य अध्यक्ष बीकानेर बीजेपी होंगे। Bikaner : रोड साइक्लिंग के विजेता राजसमंद की स्टेट चेंपियनशिप में खेलेंगे Bikaner : रोड साइक्लिंग के विजेता राजसमंद की स्टेट चेंपियनशिप में खेलेंगे Bikaner : रोड साइक्लिंग के विजेता राजसमंद की स्टेट चेंपियनशिप में खेलेंगे