
Bikaner : श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर से तिजोरी चोरी, 35 लाख के गहने निकाल नोखा में तिजोरी फेंकी
RNE Bikaner-ShriDungargarh.
बीकानेर में चोरों ने एक ज्वैलर के यहां से लगभग 03 क्विंटल वजनी तिजोरी चुरा ली। इसमें से लगभग 35 लाख के गहने निकालकर खाली तिजोरी को 40 किमी दूर जंगल में फेंक दिया।
दरअसल श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर निवासी श्रीराम सोनी के घर से चोर तीन क्विंटल वजनी तिजोरी चोरी कर ले गए। अब गांव दुलचासर से करीब 40 किलोमीटर दूर नोखा के गांव मसूरी की रोही में 3 क्विंटल वजनी चोरी की हुई तिजोरी मिली है। तिजोरी के भीतर रखें गहनों के सभी बॉक्स खाली करके वहीं फैंके हुए पड़े मिले है।
सेरूणा एसएचओ पवन शर्मा सूचना मिलने पर टीम सहित मौके पर पहुंचे और तिजोरी व अन्य सामान जब्त कर थाने पहुंचाया है। तिजोरी को तोड़ा गया है और अंदर से सभी सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। विदित रहें बीती रात 1 बजे दुलचासर के ज्वेलर्स श्रीराम सोनी की दुकान में घुसे पांच चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
श्रीराम सोनी ने पुलिस को बताया कि गांव में आगामी विवाह समारोह में कस्टमर को देने के लिए उसने सोने चांदी के जेवरात बनाए थे, जो इसी तिजोरी में रखे थे। सोनी ने बताया कि करीब 35 लाख से अधिक का सोना चांदी चोरों ने दुकान से लूट लिया गया है।