Skip to main content

Bikaner : साहित्य परिषद बीकानेर द्वारा संगोष्ठी का आयोजन, साहित्यकारों और विद्वानों की सहभागिता से संवाद

RNE Bikaner.

अखिल भारतीय साहित्य परिषद बीकानेर इकाई द्वारा राजाराम स्वर्णकार की दो पुस्तकों पर “पाठक पर्व” के तहत चर्चा 3 मई 2025 शनिवार की सायं 5.15 बजे नागरी भंडार की कला दीर्घा बीकानेर में होगी।


साहित्य परिषद के प्रांत अध्यक्ष आख़िलानन्द पाठक ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.अन्नाराम शर्मा व्याख्याता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ उमाकांत गुप्त, विशिष्ट अतिथि डॉ.विमला डुकवाल होंगी।


कार्यक्रम प्रभारी मोनिका गौड़ ने बताया कि राजाराम स्वर्णकार के कहानी संग्रह “बिंध गया सो मोती” पर पत्रवाचन शिक्षाविद डॉ.मूलचंद बोहरा और हिंदी काव्यसंग्रह पर हास्य व्यंग्य कवि बाबुलाल छंगाणी “बाबु बमचकरी” अपने विचार रखेंगे। इनके अलावा के के शर्मा, अशफ़ाक़ कादरी, राजेन्द्र जोशी भी अपने विचार रखेंगे।