Bikaner : अभिलेखागार निदेशक गोयल पर स्कॉलर युवती ने आरोप लगाए, एफआईआर दर्ज
RNE Bikaner.
बीकानेर स्थित राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक पर पीएचडी स्कॉलर युवती ने डराने-धमकाने के साथ ही यौन हिंसा का खतरा होने के आरोप लगाते हुए सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
लिखित परिवाद देते हुए युवती ने जानकारी दी की परिवादीया कोटा युनिवर्सिटी में पीएचडी कर रही है व अपने रिसर्च कार्यों के चलते राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर आती रहती है। फरवरी 2024 में अभिलेखागार के पुरालेखपाल नितिन गोयल जिन्हें वर्तमान में निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है द्वारा परिवादिया का शोध किसी और को देने लगे। जिसकी शिकायत परिवादिया द्वारा आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट में की गई जिसकी जांच की जा रही है।
परिवादिया ने जानकारी दी की आरोपी नितिन गोयल 28 जून को सुबह होटल ढोला मारू, जहां परिवादिया व उसकी व्याख्यता रूकी हुई थी, वहां आया व दोनों को होटल के लॉन्ज में बुलाया। जहां आरोपी द्वारा उन्हें धमकाया गया व बदनीयती से प्रार्थीनि के कन्धे व जांघों पर स्लेप किया और धमकाते हुए वहां से चला गया।
आरोपी द्वारा उसी दिन अभिलेखागार के रिसर्च रूप में परिवादिया के पीछे से आकर उसे कंधों से पकड़कर जोर से धक्का दिया गया। आरोपी द्वारा परिवादिया का पीछा कर तंग-परेशान किया गया।
मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रकरण में जांच सदर थाना के एसआई महेन्द्रसिंह को जांच सौंपी गई है।