Bikaner : निदेशालय पर धरना देकर बैठे विद्यालय सहायक कर रहे नियमतिकरण की मांग
RNE Bikaner.
बीकानेर के शिक्षा निदेशालय मुख्यालय पर पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक 21 दिन से धरना दिये बैठे हैं। प्रदेशभर से प्रतिनिधि यहां पहुंचकर अपनी मांग रख रहे हैं और सरकार के रवैये पर नाराजगी जता रहे हैं।
रविवार को पाली संभाग के पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक बीकानेर निदेशालय के सामने चल रहे धरने पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगें राखी।
कहा, कई वर्षों से अल्पमानदेय पर काम कर रहे हैं और सरकार अभी तक ध्यान नहीं दे रही है। प्रदर्शनकारियों ने संविदा शोषण से मुक्ति दिलाकर नियमित करने की मांग उठाई।
ये रहे मौजूद :
पाली से जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह रायरा ,बीकानेर जिलाध्य्क्ष राकेश गहलोत, महिला शक्ति में अरुण, मंजू कौशिक, उर्मिला जोशी, सुनीता शर्मा, सांचौर से केसर सिंह, पाली जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, बीकानेर से भंवर दान देपावत, प्रकाश गोयल, अरुण कुमार, शिव भाटी , बलराम गोदारा, महेश जोशी, श्रवण राजपुरोहित, रविन्द्र जैन आदि प्रदर्शन में शामिल रहे।