
Bikaner : भरी दोपहर में बीकानेर के इस क्षेत्र में शव मिलने से फैली सनसनी
RNE, BIKANER.
बीकानेर में भरी दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि चांदमल जी बाग के पास सुजान्देसर बीकानेर में झाड़ियों के पास एक युवक मृत अवस्था में मिला।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे संबंधित थाना पुलिस व एफ एस एल टीम की जाँच व निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल पहुंचाया ।
मृतक नंदन मुखिया पुत्र दिलीप मुखिया उम्र करीब २२ वर्ष बिहार का निवासी बताया जा रहा है।
इनका रहा सहयोग :
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी, हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई। असहाय सेवा संस्थान-बीकानेर राजकुमार खडगावत ताहिर हुसैन, रमजान अली , इमरान, अयूब लोदा, इरफान अली,अब्दुल सतार, मो जुनैद आदि।