Bikaner : युवक का कई दिन पुराना शव मिला, पहचान हुई
RNE Bikaner .
एक युवक का दो से तीन दिन पुराना लग रहा शव खंडहर हो चुके कमरे में मिला है। पुलिस ने शव PBM हॉस्पिटल पहुंचाया है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय नारायण सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि जामसर थाना क्षेत्र के खारा इंडस्ट्रियल एरिया में नहर के पास खंडहरनुमा कमरे में एक युवक का शव पड़ा है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक की पहचान 42 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी खारा के रूप में हुई।
सूचना मिलने पर खिदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्था के सेवादार भी मौके पर पहुंच गए। शव को PBM हॉस्पिटल पहुंचाया। दुर्गंध व स्तिथि देखने से शव कई दिन पुराना लग रहा है। सेवादारों में हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई, राजकुमार खड़गावत ,मो जुनैद खान, मो अयूब लोदा, इमरान,ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, आसुराम,आदि शामिल रहे।