Bikaner : शेखावत की सीएम को चिट्ठी, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के हालात सुधारो
RNE Bikaner.
बीकानेर स्थित राजस्थान के इकलौते सरकारी रेजिडेंसियल स्पोर्ट्स स्कूल के हालात सुधारने के लिए चल रहे धरने को वाजिब बताते हुए भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम भजनलाल को पत्र लिखा है।सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के हालात सुधारने की मांग उठाई है।
शेखावत ने कहा, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की व्यवस्था सुधार की मांग को लेकर क्रीड़ा भारती से जुड़े खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं। उन्होंने विद्यालय में अपेक्षित अर्हता वाले खेल प्रशिक्षक की नियुक्ति, मैस भत्ता बढ़ाने, हास्टल की व्यवस्था दुरस्त करने, खिलाडियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने तथा खेल मैदान की दशा सुधारने की मांग पत्र के माध्यम से की है।