Skip to main content

वार्ड संख्या 03 चुनाव : भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय ने भी ताकत दिखाई

RNE Bikaner.
हालांकि प्रदेश में 06 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को छोड़ दें तो लंबे समय से चल रही चुनावी बयार एकबार थमी हुई है लेकिन इस बीच 12 जिलों के निकायों में 16 वार्डों, 02 अध्यक्षों और एक उपाध्यक्ष के उपचुनाव ने संबन्धित क्षेत्रों में राजनीति गरमा दी है। ऐसी ही गरमाहट बीकानेर के सुजानदेसर इलाके में दिख रही है जहां वार्ड संख्या 03 के उपचुनाव हो रहे हैं।


त्रिकोणीय बन रहा मुकाबला :

बीजेपी ने इस वार्ड में नंदू गहलोत को प्रत्याशी बनाया है। नंदू गहलोत पिछले चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी थे। निर्दलीय राजेश कच्छावा से हार गए। कच्छावा के असामयिक निधन से इस वार्ड में उपचुनाव हो रहा है। हालांकि स्व.कच्छावा के परिजनों ने भाजपा टिकट के लिए जोर आजमाइश की लेकिन पार्टी ने फिर से नंदू गहलोत पर विश्वास किया। ऐसे में कच्छावा के भाई गणेश निर्दलीय के तौर पर मैदान में हैं।

दूसरी और कांग्रेस ने नंदराम गहलोत को मैदान में उतारा है। तीनों प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में फिलहाल मुकाबला त्रिकोणीय लग रहा है।

दोनों दलों ने कमेटियां बनाई, डिप्टी मेयर ने ताकत झोंकी :

भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष विजयकुमार आचार्य इस वार्ड में जीत सुनिश्चिति करने के लिए एक कमेटी बनाई। इस कमेटी में नरेश नायक को संयोजक व मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, चंद्रप्रकाश गहलोत, शिवकुमार रंगा को सदस्य नियुक्त किया। ऐसे में पार्टी के इन नेताओं सहित कमोबेश सभी नेता अपने प्रभाव का उपयोग कर रहे हैं।

दूसरी और भाजपा के डिप्टी मेयर राजेन्द्र पँवार पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं। इस इलाके में सामाजिक एवं राजनीतिक आधार के चलते पँवार लगभग हर दिन मीटिंग कर रहे हैं, घर-घर घूम रहे हैं। इतना ही नहीं निर्दलीय को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बिठाने के भी प्रयास किए लेकिन वे सफल नहीं हो पाये।

शहर कांग्रेसअध्यक्ष यशपाल गहलोत ने भी पांच सदस्यीय चुनाव संचालन समिति गठित की है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास की अध्यक्षता में गठित समिति में दिलीप बांठिया, जाकिर हुसैन नागौरी, जयकिशन गहलोत, हजारीमल देवड़ा शामिल हैं।
कुल मिलकर शहर के इस इलाके में राजनीति गरमाई हुई है और उपचुनाव ने रोचक मोड ले लिया है। वोटिंग 05 सितंबर को होनी है और वोटों की गिनती 06 सितंबर को होगी।