Skip to main content

Bikaner : मोदी के दौरे की तैयारी में आए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने नारेबाजी

RNE Bikaner-Shri dungargarh.

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को देखते हुए राजस्थान के बीकानेर में जहां केन्द्र, राज्य के मंत्रियों ने डेरा डाल दिया है वहीं भाजपा प्रदेश संगठन भी पूरी तरह जुटा है। इसी कड़ी में प्रदेशाध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए बीकानेर में जगह-जगह घूमकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को अध्यक्ष राठौड़ को एक जगह विरोध का सामना भी करना पड़ा।

दरसअल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर तहसील कार्यालय के सामने उनका विरोध करते हुए गाड़ी रोकने का प्रयास किया। कुछ युवा यहां ट्रोमा सेंटर निर्माण शुरू करवाने की मांग को लेकर हाथों में तख्तियां लिए नारे लगा रहें थे। मौके पर खड़े पुलिस जवानों ने तुरंत उन्हें पकड़कर साइड हटाया व वाहनों के काफिले को निकाला। पुलिस जवानों ने एसएफआई के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी व जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा को पकड़ कर गाड़ी में बिठाया व थाने ले गए।

गौरतलब है कि ट्रोमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर यहां धरना दिया जा रहा है। दूसरी ओर दो युवकों को थाने ले जाने के विरोध में धरनार्थी थाने पर एकत्र हो गए है और लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन को जनता का हक बताते हुए युवकों को छोड़ने की मांग कर रहें है। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया भी घटनास्थल पर पहुंच गए।