Skip to main content

बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़: एक्सीडेंट में दो की मौत, हॉस्पिटल में मची चीख-पुकार

RNE, Sridungargarh-Bikaner.

बीकानेर में कोहरा जानलेवा हो गया है। सुबह घने कोहरे के बीच एक बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई दोनों पति-पत्नी है। गंभीर रूप से घायल एक पति-पत्नी को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर किया गया है। टक्कर कितनी जबरदस्त थी इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि कार चकनाचूर हो गई और बस को आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गंभीर घायल दो व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है।


मृतक-घायल हरियाणा के, बीकानेर आ रहे थे :

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाइवे पर हुई कार व बस की आमने सामने टक्कर के दौरान कार में दो दंपति सवार थे। ये सभी मिर्जापुर, महेंद्रगढ़, हरियाणा निवासी है और बीकानेर की ओर जा रहे थे। दुर्घटना में कार सवार 30 वर्षीय अजय पुत्र करतारसिंह और अजय की पत्नी 28 वर्षीय ऋतु की मौत हो गयी है। वहीं 28 वर्षीय अभिषेक पुत्र सतवीर घायल है और सतवीर की पत्नी नचिता को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर एसके बिहानी की अगुवाई में मेडिकल कर्मियों ने तत्परता से घायलों को सम्भाला। पुलिस एएसआई रविन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल भगवानाराम टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए व मामले की जांच कर रहे है।