
Bikaner: करियर मार्गदर्शन सेमिनार में छात्रों को मिला सफलता का मंत्र
RNE Bikaner.
आज दिनांक 2अप्रैल को प्रातः अंकुर विद्याश्रम सेकेंडरी स्कूल डागा चौक बीकानेर में एक दिवसीय करियर प्रदर्शनी एवम् करियर वार्ता का आयोजन किया गया वार्ताकार नगेंद्र नारायण किराडू ने बताया कि चित्रकला संगीत विज्ञान वाणिज्य सभी विषयों में रोजगार और स्वरोजगार की अपार संभावनाएं है आप किसी भी विषय में महारत हासिल करके रोजगार एवं स्व रोजगार प्राप्त कर सकते हैं उन्होने बताया कि आप किसी भी विषय को पढ़कर समझकर महारत हासिल कर के रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिसके पास करियर की जानकारी अधिक है वह शीघ्र ही सफल हो सकता है ।सरकारी नौकरियों के साथ साथ आप निजी क्षेत्र में भी रोजगार की अनेक संभावनाएं है। बस आपको सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है । वार्ता के इस दौर में यू.इ.बी.के जिला रोजगार अधिकारी दिशा भार्गव ने बताया कि डिटरमीनेशन, डीवोशन , और डिसिपलेन से आप अगर किसी कार्य को करते है तो आप किसी भी परीक्षा में सफल हो सकते है, उन्होंने बताया कि जिसके हाथ का हुनर हो, वह कभी भूखा नही सोयेगा ।नर उक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि हमें सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना पड़ेगा तो सफलता आपके अवश्य कदम चूमेगी। भार्गव मैडम ने बताया कि समय समय पर बीकानेर से बाहर भी करियर वार्ता ओर प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा इस अवसर पर ava स्कूल के प्राचार्या श्रीमती माया पुरोहित ने बताया कि कैरियर वार्ताओं से हमें क्या करना चाहिये, कब करना चाहिये और कैसे करना चाहिये इसकी पूरी जानकारी हमें प्राप्त होती है। साथ ही छात्र/छात्राओं की अनेक समस्याओं का समाधान भी प्राप्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि कैरियर वार्ताएं एवं कैरियर प्रदर्शनी विद्यालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
आगे उन्होंने कहा कि रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए लगन एवं एकाग्रता की आवश्यकता होती है । इस अवसर पर अंकुर विद्यालय के सचिव सोमनाथ पुरोहित लता मैडम डिंपल मैडम शिवानी मैडम मंजू मैडम गौरव पुरोहित ऋषिकेश गिरिराज किराडू सुरभि बिस्सा आदि ने भी करियर संबंधी जानकार दी ।कार्यक्रम का संचालन लता वैष्णव मैडम ने किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।