Skip to main content

Bikaner : बुधेश्वर मंदिर के बागवान बालाजी में आचार्य विकास करेंगे सुंदरकांड पाठ

RNE Bikaner.

हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को जहां बीकानेर के लगभग सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे वहीं पुरानी गिन्नाणी के बागवान मोहल्ला स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में खास संगीतमयी सुंदरकांड पाठ होंगे।

आयोजक मंडल के संयोजक कुलदीप सोलंकी ने बताया कि प्रदेश के ख्यातनाम जय, वीरू म्यूजिकल ग्रुप के आचार्य विकास शर्मा यहां संगीतमयी सुंदरकांड पाठ करने हाड़ौता चौमूं से आ रहे है। शनिवार सायं सात बजे से सुंदर कांड पाठ शुरू होगा। आचार्य विकास शर्मा के श्रीमुख से यह वाचन होगा।