Skip to main content

Bikaner : हुसंगसर के सरह कुंजिया स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरित

RNE Bikaner.

सर्दी का प्रकोप गहराने के साथ ही जरूरतमंदों खासतौर पर स्कूलों बच्चों को गरम कपड़ों की सख्त जरूरत महसू हो रही है। इसीको देखते हुए समाजसेविकाओं की एक टीम ने स्कूलीन बच्चों को स्वेटर-टोपी आदि गरम कपड़े वितरित किया।

हुसंगसर के सरह कुंजिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विजयलक्ष्मी शर्मा, पूजा शर्मा, सुनीता गोदरा आदि ने बच्चों को स्वेटर वितरित किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मौजूद रहे।