Bikaner : सड़क हादसे में शिक्षक नेता पुरोहित और उनके भाई की मौत
RNE Bikaner.
बीकानेर से एक बहुत बुरी खबर सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश पदाधिकारी श्रवण पुरोहित और उनके चचेरे भाई रतनलाल पुरोहित की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
दरअसल बीकानेर के रिडमलसर गांव के पास बाइक पर जा रहे शिक्षक संघ नेता श्रवण पुरोहित और उसके चचेरे भाई को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ट्रोमा सेंटर लेकर गए। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में शिक्षक और पुरोहित के परिजन पीबीएम हॉस्पिटल पहुँच गए।
जयनारायण व्यास पुलिस के अनुसार- शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश पदाधिकारी श्रवण पुरोहित अपने चचेरे भाई रतन पुरोहित के साथ बाइक पर नापासर विवाह समारोह में जा रहे थे। रिडमलसर गांव के पास सामने से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
बड़े भाई भंवर पुरोहित भी शिक्षक नेता थे :
गौरतलब है कि श्रवण पुरोहित राजस्थान के ख्यातनाम शिक्षक नेता स्वर्गीय भंवर पुरोहित के छोटे भाई थे। उनके बड़े भाई भंवर पुरोहित भी राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश महामंत्री रहे। भंवर पुरोहित का निधन बीमारी से हुआ था। इसके बाद श्रवण ने उनकी विरासत संभाली थी। श्रवण पुरोहित को राजस्थान में जुझारू शिक्षक के रूप में जाना जाता रहा। हादसे में श्रवण के चचेरे भाई रतन की मौत हो गई। रतन भी बिजली का काम करते थे।