Bikaner : पीबीएम के अस्थायी ईएमडी कर्मचारी मंत्री खींवसर से बोले, यूटीबी ही बना दो
RNE Bikaner.
बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े पीबीएम हॉस्पिटल के इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल डिपार्टमेंट (ईएमडी) में 15-20 सालों से अस्थायी के तौर पर सेवा दे रहे कर्मचारियों ने चिकित्सामंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर को अपना दर्द बताया। मंत्री खींवसर से मिले कर्मचारियों ने कहा, साब लगभग 20 सालों से काम कर रहे हैं और 6100 रुपए मासिक मानदेय मिल रहा है। अस्थायी से नियमित होने की पात्रता रखते हैं। ऐसा नहीं कर सको तो कम से कम अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस (यूटीबी) तो बनाओ।
दरअसल बीकानेर के प्रभारी और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर आये थे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज-पीबीएम में दो मशीनों का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर ईएमडी अस्थायी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रवि मेघवाल, नरेन्द्र सांखला आदि के साथ मंत्री से मिले कर्मचारियों ने अपना दर्द बताया।
इन कर्मचारियों ने मंत्री को दो पत्र दिये। पहले में बताया कि सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों का शोषण रोकने के लिये आरएसएलडीसी बोर्ड के गठन का आदेश दिया था। इसका नोटिफिकेशन आज तक जारी नहीं हुआ है। यह नोटिफिकेशन जल्द जारी करवाया जाए। कर्मचारियों ने इसके साथ ही पीबीएम-मेडकल कॉलेज में सेवा दे रहे अस्थायी कर्मचारियों का दर्द भी बताया। यूटीबी पर नियुक्ति देने की बात कही।