Skip to main content

Bikaner : जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति ने पीड़ितों को 49.25 लाख रुपए प्रतिकर राशि दिलाई 

RNE Bikaner.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मांडवी राजवी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत 11 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इन प्रकरणों में 12 पीड़ित व्यक्तियों को 49 लाख 25 हजार रुपए प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई। निःशुल्क विधिक सहायता के लिए 3 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। जिनमें पात्र व्यक्ति को निःशुल्क विधिक सहायता के लिए अधिवक्ता उपलब्ध करवाए गए।

बैठक में न्यायाधीश एमएसीटी वंदना राठौड़,मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट रमेश कुमार, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रमेश देव, लोक अभियोजक कमल नारायण पुरोहित एवं बार अध्यक्ष विवेक शर्मा मौजूद रहे।