Bikaner : जिस जगह लोग 20 सल से निवास कर रहे वहां मास्टर प्लान में प्रोफेशनल कॉलेज बता दी!
- Bikaner Master Plan 2043 पर सवाल
- सालों से बसे लोगों ने पुरोहित की अगुवाई में एमएलए व्यास को बताई चिंता
- सर्व कामगार सेवा संघ ने नगर विधायक जेठानंद व्यास को ज्ञापन सौंपा
RNE Bikaner.
बीकानेर में पूगल रोड स्थित 12 कॉलोनियों में 15-20 सालों से निवास कर रहे लोगों की शहर के नए मास्टर प्लान 2043 ने नींद उड़ा दी। वजह, जहां ये लोग सालों से निवास कर रहे हैं उस जगह को मास्टर प्लान में ओपन कनेक्टिविटी फाउंडेशन लैण्ड एण्ड प्रोफ़ेशनल कॉलेज (OCF and PC) बता दिया। ऐसे में इन कॉलोनियों में रहने वाल मजदूर, कामगार बुधवार को बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास से मिले। सर्व कामगार सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित की अगुवाई में मिले निवासियों ने अपनी चिंता से जुड़ा ज्ञापन भी सौंपा।
मामला यह है :
सर्व कामगार सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि भू- उपयोग योजना प्रारूप 2043 के तहत बजरंग नगर,जे बी आवासीय कॉलोनी,एकता नगर, महेश नगर, सुंदर विहार, बीकाणा नगर, गायत्री नगर,शिव पुरम, बापू नगर,रोशन नगर,कषि नगर, महावीर नगर आदि आवासीय इलाकों को ओ सी एफ एण्ड पीसी ( ओपन कनेक्टिविटी फाउंडेशन लैण्ड एण्ड प्रोफ़ेशनल कॉलेज) दर्शाया गया है। इन दर्जनभर कॉलोनियों में 15-20 वर्षों से लाखों लोग अपना मकान बनाकर निवास कर रहे है। ऐसे में नगर नियोजन बीकानेर अपने प्रस्तावित मास्टर प्लान 2043 का गूगल मैप या अन्य एजेन्सी से सर्वे करवाके निष्पक्ष जांच करवाएँ और राहत प्रदान करे।
आधारभूत सुविधाएं भी दो सरकार :
आवासीय कॉलोनियों ने में निवास कर रहे लोगों को आज तक मूलभूत सुविधाओं (पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा) से भी यह तबका वंचित है जो कि संविधान के आर्टिकल 21 के अनुसार लोगों हक है जो कि नहीं मिलना एक प्रकार के शोषण के श्रेणी में आता है। संघ के प्रदेश महामंत्री आर एस हर्ष ने बताया कि कॉलोनाइजरों गरीब लोगों को चकगर्बी की जमीनें पट्टों का लालच देकर ओने पोने दामों पर बेचकर रजिस्ट्रियां करवा दी और भोले भाले लोग यहां दशकों से रह रहे है जिन्हें आज आधारभूत सुविधाओं का अभाव झेलना पडा रहा है जो कि संविधान के तहत भी न्याय संगत नहीं है।
इस मौके पर संघ के लक्ष्मण कुमावत,देव किशन रामावत, गौरीशंकर सीपी, कैलाश सारस्वत, सुनील व्यास, सुभाष पुरोहित, जगदीश शर्मा,भरत सिंह, राजेन्द्र कुमार सैन, शंकर कुकणा, रामकिशन कुकणा,पूनम ज्याणी, महावीर,भागीरथ गोदारा,अमर चंद बिश्नोई,पवन बिश्नोई सहित कॉलोनियों के सैकड़ों लोगों उपस्थित रहकर अपनी फरियाद विधायक महोदय के सामने रखी।