Bikaner : जोशी आइसक्रीम पार्लर में शटरतोड़ गाड़ी घुसाने वाले श्रीरामसर निवासी युवक की हुई पहचान
Jan 2, 2025, 13:13 IST
RNE Bikaner. बीकानेर के नथूसरगेट स्थित जोशी आइसक्रीम पार्लर में नये साल की पहली सुबह बंद दुकान का शटर तोड़कर अंदर तहस-नहस कर देने वाली कार का पता चला गया है। इस स्विफ्ट कार को नयाशहर पुलिस थाने लाया गया है। कार चलाने वाले युवक की भी पहचान हुई है।
बताया जाता है कि जिस युवक ने एक जनवरी को सुबह लगभग साढ़े छह बजे जोशी आईसक्रीम पार्लर का शटर तोड़कर कार घुसा दी उसका गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा था। यह युवक श्रीरामसर इलाके मंे जनता प्याऊ के पास रहने वाले है। जानकारी मिली है कि कार पुलिस थाने लाने के बाद आइसक्रीम पार्लर संचालकों और गाड़ी चलाने वाले युवक के परिजनों के बीच वार्ता भी हुई है। इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई ऐसे मंे फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ये भी पढे👇👇 : https://rudranewsexpress.in/bikaner-vandalized-the-joshi-ice-cream-parlor-in-nathusargate-by-ramming-a-car-into-it/



