Movie prime

सुनो कहानी : कहानी सुनने की एक गहरी अनुभूति से गुजरे श्रोता......

 
RNE Bikaner. धरम सज्जन ट्रस्ट एवं ऊर्जा थिएटर सोसाइटी द्वारा आयोजित सुनो कहानी में वाचन की पहली कड़ी में साहित्यकार मालचन्द तिवाड़ी ने एक लघुकथा और कहानी "आवाज़" का वाचन किया। सुनो कहानी : कहानी सुनने की एक गहरी अनुभूति से गुजरे श्रोता...... सुनो कहानी : कहानी सुनने की एक गहरी अनुभूति से गुजरे श्रोता...... ऊर्जा के अध्यक्ष अशोक जोशी ने बताया श्रोता गहरे अंतर्मन से कहानी सुन रहे थे जैसे वे भी कहानी को जी रहे थे। शहर के गणमान्य साहित्य कार और रंगकर्मियों की उपस्थित में "सुनो कहानी..." का यह आयोजन एक रचनात्मक सार्थक पहल है । सुनो कहानी : कहानी सुनने की एक गहरी अनुभूति से गुजरे श्रोता...... दीपचंद सांखला, कमल रंगा, ज़ाकिर अदीब, विशेष पारीक, हेम शर्मा, रंगकर्मी गण प्रदीप भटनागर, रमेश शर्मा, सुरेश आचार्य , विनोद पारीक, मुकेश राठौड़, कान नाथ गोदारा, पृथ्वी सिंह और असित गोस्वामी, अमित गोस्वामी, योगेन्द्र पुरोहित की उपस्थिति रही और आयोजन गहरी अनुभूतियों साथ सम्पन्न हुआ। सुनो कहानी : कहानी सुनने की एक गहरी अनुभूति से गुजरे श्रोता......   सुनो कहानी : कहानी सुनने की एक गहरी अनुभूति से गुजरे श्रोता...... सुनो कहानी : कहानी सुनने की एक गहरी अनुभूति से गुजरे श्रोता...... सुनो कहानी : कहानी सुनने की एक गहरी अनुभूति से गुजरे श्रोता...... सुनो कहानी : कहानी सुनने की एक गहरी अनुभूति से गुजरे श्रोता......

FROM AROUND THE WEB