Skip to main content

Bikaner : सैकड़ों लोगों के सामने गर्दन झुकाए दो किमी पैदल चले फायरिंग करने वाले 

RNE Bikaner. 

कार सवारों पर अंधाधुंध फायरिंग करने के आरोपियों को बीकानेर पुलिस लगभग दो किलोमीटर तक पैदल चलाते हुए थाने से कोर्ट तक पैदल लेकर गई। इससे पहले आरोपियों के बाल भी काट दिए। सैकड़ों लोगों ने कोटगेट थाने से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए कोर्ट तक आरोपियों को पुलिस की गिरफ्त में पैदल जाते हुए देखा। इस दौरान बार-बार आरोपियों की गर्दन शर्म से झुकती दिखी। बीकानेर पुलिस ने अपराधियों का मनोबल तोड़ने वाली ऐसी परेड संभवतया पहली बार की है।

मामला यह है :

दरअसल रानी बाजार मीना नर्सिंग होम की गली के पास बदमाशों ने बुधवार को एक कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसके बाद थानाधिकारी मनोज शर्मा और उनकी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में सोहेल नामक युवक के सीने में गोली लगी थी, जिसका पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने जिन बदमाशों को पकड़ा था उनमें चेतन सिंह को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके अलावा सोहेल पर फायरिंग करने के आरोप में सवाई सिंह उर्फ बाबू सिंह और मुशरफ समेजा को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों को दोपहर में कोटगेट थाने से पेशी के लिए लाया गया।

आमतौर पर अभियुक्तों को पुलिस गाड़ी में लाया जाता है लेकिन इन तीनों को पैदल ही कोटगेट थाने से अदालत तक लाया गया। इस दौरान सांखला फाटक से होते हुए केईएम रोड से पब्लिक पार्क तक लेकर आए। यहां से अदालत में पेश किया गया।

अदालत में पुलिस ने तीन दिन के लिए रिमांड मांगते हुए बरामदगी होना शेष बताया। इस पर अदालत ने पुलिस को तीन दिन का रिमांड आदेश दिया। ऐसे में इन तीनों को वापस कोटगेट थाने ले जाया गया।