Skip to main content

अच्छी खबर : 76.78 अंकों के साथ राजस्थान देशभर में प्रथम, दूसरे नंबर पर तेलंगाना

  • 9.5 अंक हासिल कर बीकानेर जिला राजस्थान में पहले स्थान पर
  • बीकानेर की फोर्ट डिस्पेंसरी, टीबी क्लीनिक, नापासर सीएचसी 10 अंक हासिल कर पूरे राज्य में अव्वल

RNE Bikaner.

राजस्थान की निशुल्क दवा योजना ने पूरे भारत में प्रथम स्थान पर प्राप्त किया है वही राजस्थान में बीकानेर सिरमौर है। राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी व सबसे महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में जिला 27 माह से लगातार पहले स्थान पर काबिज है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सक्षम नेतृत्व में यह योजना अमीर गरीब सभी को स्वास्थ्य की ऐसी सुरक्षा दे रही है जिससे आउट ऑफ पॉकेट खर्च को न्यूनतम कर दिया गया है।


मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के जिला प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार ने अप्रैल 2019 में ड्रग्स एंड वैक्सीन डिसटीब्यूशन सिस्टम डैशबोर्ड का निर्माण किया था। इस डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न राज्यों में संचालित योजना की प्रगति की सूचना संकलित की जाती है।


राजस्थान निशुल्क दवा योजना के संचालन में निरंतर अग्रणी राज्य में रहा है पर जून 2024 की रैंकिंग में राजस्थान ने 76.78 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तेलंगाना 75 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।


बीकानेर जिला दवाओं के भंडारण, वितरण, उपलब्धता, ऑनलाइन इंद्राज तथा प्रबंधन जैसे आठ बिंदुओं पर बनाई गई राज्य स्तरीय रैंकिंग में 9.5 अंक हासिल करते हुए राज्य में पहले स्थान पर काबिज है। झुंझुनू तथा बारां जिले क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
जिले की फोर्ट डिस्पेंसरी, टीबी क्लीनिक तथा नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग पूरे के पूरे 10 अंक हासिल कर रहे हैं जो कि पूरे राज्य में ही अव्वल है और राजस्थान देशभर में अव्वल।