बीकानेर: मेडिकल कॉलेज में पेड़ जल रहा था, फायर ब्रिगेड का 101 नंबर बंद, झांसी की नर्सरी जैसे हालात हो तो कौन जिम्मेदार?
RNE BREAKING NEWS.
बीकानेर मेडिकल कॉलेज परिसर के एक पेड़ में आग लग गई। आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड के लिए 101 डायल किया। दूसरी तरफ से जवाब आया ‘डायल नंबर के लिए सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई है।’
हालांकि मोबाइल पर सुने जाना वाला यह एक आम वाक्य है जो किसी नंबर का बिल बकाया होने पर सुनाई देता है लेकिन क्या ‘101’ की सेवाएं भी रोकी जा सकती है? इस पर भरोसा नहीं हुआ और कई मोबाइल से फोन किया यही जवाब आया। आखिर कलेक्टर कंट्रोल रूम में फोन किया। वहां से मैसेज फायर ब्रिगेड गया और गाड़ी पहुंची। आग बुझाई।
हैरानी: 2700 का बिल बकाया, सेवा रोकी:
हालांकि मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के हादसे ने बड़ा रूप नहीं लिया लेकिन हैरानी इस बात की है कि आखिर ‘101’ जैसी आपातकालीन सेवा कैसे रोकी जा सकती है? इसके नतीजे कितने भयानक हो सकते हैं? rudranewsexpress.in ने इसकी पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पता चला कि फायर ब्रिगेड सेवा 101 का बिल जम नहीं करवाया गया इसलिये सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई। बिल कितना है? सवाल पर झिझकते हुए फायर अधिकारी रेवंतसिंह शेखावत ने बताया-2700 रूपए। क्या 2700 रूपए की कीमत पर एक शहर और आस-पास की लगभग 10 लाख आबादी के जान-माल से खिलवाड़ हो सकती है? इस सवाल पर और भी चौंकाने वाली बात सामने आई। बताया गया कि बिल जमा करवा देने के बाद भी सेवाएं सुचारू नहीं हो रही है।
बड़ी चिंता: आग लगने पर किसके भरोसे बीकानेर:
हाल ही झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग गई। फायर सिस्टम खराब था। इसमें 10 बच्चे जलकर खाक हो गये। बाकी को बचा लिया गया। ये हालात तब है जब वहां फायर ब्रिगेड डायल सेवा सुचारू रही। अगर बीकानेर मं ऐसा कोई हादसा हो जाएं तो हालात क्या होंगे? वजह-आमजन को आग लगने पर 101 नंबर पर डायल करने की ही सीख दी गई है।
बीकानेरवासियों ये नंबर नोट कर लो क्योंकि 101 बंद है!
बीकानेर शहर में तीन फायर बिग्रेड ऑफिस हैं जहां से आग लगने की सूचना पर तुरंत दमकल रवाना हो जाती है। इन तीन स्टेशन पर लैंड लाइन फोन लगे हैं। चूंकि 101 नंबर फोन का बिल नहीं भरने के कारण से बंद हैं। ऐसे में ये नंबर भी कमोबेश सभी की जानकारी में होने जरूरी है।
01512226914 मुरलीधर व्यास कॉलोनी फायर स्टेशन।
01512226915 बीछवाल फायर स्टेशन।
01512940529 शिव वैली फायर स्टेशन।
हां, ये सही है कि हमारे कैंपस के एक पेड़ में आग लगी जिसकी सूचना 101 पर देनी चाही लेकिन इस नंबर की सेवाएं अस्थायी रूप से बंद बताई गई। मुझे बताया गया है कि इसके बाद कलेक्टर कंट्रोल रूम में सूचना दी गई।
डा.गुंजन सोनी, प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर