Skip to main content

Bikaner: पीबीएम अस्पताल में डॉ. राकेश महला की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

RNE Bikaner.

जे.एल.एन मेडिकल कॉलेज अजमेर के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राकेश महला के निधन पर प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल अस्पताल, बीकानेर के ह््रदय रोग विभाग में  गुरूवार को  श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा, ह््रदय रोग विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा, डॉ. देवेंद्र अग्रवाल, डॉ. सुरेन्द्र बेनिवाल, डॉ. बीसी घीया, डॉ. जितेन्द्र फलोदिया, डॉ. गौतम लूणीया, डॉ. नदीम, डॉ. हरफूल बिश्नोई, डॉ. अभिषेक क़्वात्रा सहीत अन्य डॉक्टर्स एवं कार्मिको ने डॉ. महला के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा की  डॉ राकेश महला का निधन चिकित्सा जगत की अपूरणीय क्षति है उनकी पीबीएम में सेवाएं अविस्मरणीय रही. डॉ पिण्टू नाहटा ने बताया कि डॉ. महला का यूं चले जाना दिल को झकझोरने वाला है हल्दीराम मूलंचंद  हार्ट अस्पातल में उनकी सेवाएं यादगार रही उनसे उपचार प्राप्त करने वाले हृदय रोगी आज भी स्वस्थ एवं प्रसन्न है।