Skip to main content

BIKANER : अतिरिक्त कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही, बिना ई-रवन्ना अवैध खनन सामग्री परिवहन करता ट्रक किया जब्त

RNE, BIKANER.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव द्वारा शुक्रवार को बिना ई-रवन्ना अवैध खनन सामग्री से भरे हुए ट्रक को जब्त करवाया गया।

श्री रमेश देव ने बताया कि शोभासर-नाल रोड पर विजिट के दौरान उन्होंने यहां से एक ट्रक गुजरते हुए देखा। जांच करने पर ट्रक के साथ ई-रवन्ना नहीं पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस और खान विभाग के सहयोग से इसे सीज करवाया। इसे नाल पुलिस थाने को सौंप दिया गया है तथा खान विभाग द्वारा इसके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध खनन, ओवरलोड और नियम विरुद्ध परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।