Skip to main content

Bikaner : कार पर ट्रक पलटा, चार भाइयों सहित एक ही परिवार के 06 की मौत

RNE Bikaner.

बीकानेर में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 06 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में चार भाई बताए जा रहे हैं।हादसा देशनोक के पास तब हुआ जब राख से भरा तेज रफ्तार ट्रक पास से गुजरती कार पर पलट गया। कार पूरी तरह दबकर पिचक गई। हालांकि मौके पर स्थानीय लोगों ने जेसीबी सहित अन्य संसाधनों से बचाव के प्रयास किए लेकिन इसे प्रक्रिया में आधा घंटा लग गया। इस दौरान कार में सवार लोगों की दबने से मौत हो गई।मृतकों में नोखा के रहने वाले अशोक (45) पुत्र जगन्नाथ नाई, मूलचंद्र (45), पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम नाई व श्याम सुंदर (60) व द्वारका प्रसाद (45) पुत्र चेतनराम, करणीराम (50) पुत्र मोहनराम शामिल है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मूलचंद, पप्पूराम, श्याम सुंदर व द्वारका प्रसाद सगे भाई है।कहां, कैसे हुआ हादसा:

देशनोक में करणी मंदिर के पास रेलवे क्रासिंग पर बने पुल पर एक्सीडेंट हुआ। एक ट्रक नोखा से बीकानेर की ओर आ रहा था। तभी ये असंतुलित होकर नोखा की ओर जा रही कार पर पलट गया। कार पूरी तरह से सड़क पर पिचक गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही कर में सवार घायल लोगों को अस्पताल भेजा लेकिन अस्पताल पहुंचने के साथ ही चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।