Bikaner : छत्तरगढ़ में दीवार ढहने से दो बच्चों की मौके पर मौत, एक शख्स ने बाद में दम तोड़ा
RNE Bikaner.
एक मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों सहित तीन जनों की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इसमें दो बच्चों की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक शख्स को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
दोनों बच्चों का शव खाजूवाला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। वहीं बीकानेर में जिसकी मौत हुई, उसका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह होगा।
दरअसल छतरगढ़ थाना क्षेत्र के लूणखां गांव के चक 1 एमएमडब्ल्यूएम में सोमवार शाम एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
इसमें 10 वर्षीय लड़का निदाम पुत्र शरीफ खान है जबकि लड़की 8 वर्षीय शमशाद पुत्री अली खान है। गंभीर रूप से घायल 46 वर्षीय शरीफ खान पुत्र सादक खान को बीकानेर रैफर किया गया।
जहां पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शरीफ खान और उसके बेटे निदाम की मौत हो गई। जिस लड़की की मौत हुई है, वो शरीफ खान की दोहिती है। ऐसे में बाप-बेटे और दोहिती की इस हादसे में मौत हो गई।
छतरगढ़ थानाधिकारी संदीप खीचड़ व हैड कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव सहित खाजूवाला एसडीएम रमेश कुमार मेहरिया, सीओ विनोद कुमार आदि मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि दो दिन पहले इस क्षेत्र में बारिश हुई थी, जिससे कच्चे मकान की दीवार गिरने की स्थिति में थी। सोमवार शाम को ये गिर गई। जिस समय दीवार गिरी, उस समय ये सभी दीवार के पास ही बैठे थे।