Skip to main content

Bikaner : छीना-झपटी गैंग, सवारियों लूटने वाली गैंग के 05 गिरफ्तार, दो संदिग्ध भी हिरासत में

RNE Bikaner.

बीकानेर में राहगीर महिलाओं के पर्स-चैन छीनने वाली और टैक्सी में सवारियों को बिठाकर माल चुराने वाली दो अलग-अलग गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दोनों गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। प्राथमिक पूछताछ में इन आरोपियों ने दर्ज की गई रिपोर्ट के अलावा भी कई और वारदातें कबूल की हैं।

सीसीटीवी खंगाले तो हैरान रह गई पुलिस :

दरअसल बीकानेर शहर में कई दिनों से पर्स एवं मोबाईल छीनने की वारदातें रिपोर्ट हो रही थी। ऐसे में पुलिस ने धरपकड़ के लिए उन इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जहां वारदातें हुए। ऐसे में सामने आया कि संगठित गिरोह की तरह यह काम हो रहा है। कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस इस गिरोह तक पहुंची तो यह जानकार और हैरानी हुई कि दो गैंग समानांतर कम कर रही है। एक का कम राहगीरों पर झपट्टा मार्कर पर्स, मोबाइल, चेन आदि झपटना है।

दूसरी गैंग ऑटो में सवारी को बिठाकर साथ अपना आदमी बिठाती है। इस तरह सवारी के सामान पर हाथ साफ कर देती है।
पुलिस ने राह चलते लोगो से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ लूटे गये मोबाईल फोन बरामद किए हैं।दो सदिंग्ध व्यक्तियो को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।

दो सदिंग्ध व्यक्तियो को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही टैक्सी में सवारी बैठा कर मौका देख कर सवारी के साथ लूटपाट कर उसका मोबाईल व रूपये छीनने के मामले में भी दो बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है। उनसे लूटा गया सामान व नगद राशि को भी बरामद किया जा चुका है।


पर्स-मोबाइल झपटने वाली गैंग के ये सदस्य पकड़े गए :

राह चलते लोगो से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग के गिरफ्तार बदमाश

1.सूर्यप्रताप उर्फ सूरज पुत्र प्रेमसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी 14/78 मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
2. विनोद नायक पुत्र बीरबल राम नायक उम्र 21 साल निवासी राजीव नगर मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
3. सुरेन्द्र बिश्‍नोई पुत्र रामनारायण उर्फ पपूराम उम्र 21 साल निवासी कच्ची बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर


टैक्सी में सवारी को लूटने वाल गैंग के गिरफ्तार बदमाश :

1.अनिल नायक पुत्र लालचंद निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कोलोनी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
2.राजू नायक पुत्र लालचंद निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कोलोनी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
ये संदिग्ध धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार :
1.बाबुलाल पुत्र पपूराम नायक उम्र 22 साल निवासी कच्ची बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
2.श्रवण पुत्र अशोक माली उम्र 19 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 20 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर

इन जघों पर वारदातें करना भी स्वीकार किया :

1.रविन्द्र रंगमंच के सामने
2.सांगलपुरा से हेमू चौराहा रोड पर पुलिस थाना जेएनवीसी
3.भैरू मन्दिर रोड पुलिस थाना बीछवाल
4.मिलन ट्रेवल्स वाली रोड पर
इस टीम ने कारवाई को अंजाम दिया :
1. श्री जयवीरसिंह उपनिरीक्षक
2. श्री मुकेश हैडकानि 243
3. श्री पुरूषोतम कानि. 2063
4. श्री देबूराम कानि. 910
5. श्री रमेश कानि. 1058
6. श्री भगवान सिंह कानि. 832 अभय कमांड एण्ड कन्ट्रो ल सेन्टर (विशेष भूमिका)
7. श्री ओमप्रकाश कानि. 2289 अभय कमांड एण्ड कन्ट्रो ल सेन्टर (विशेष भूमिका)