Skip to main content

Bikaner : केन्द्रीय मंत्री मेघवाल और शेखावत आज बीकानेर आएंगे

RNE Bikaner.

दो केन्द्रीय मंत्री आज बीकानेर आएंगे। इनमें केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं बीकानेर सांसद, विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शामिल हैं।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार (आज) दोपहर 2.30 बजे जोधपुर से सड़क मार्ग से रवाना होकर सायं 6 बजे कोलायत के ग्राम लोहिया पहुंचेंगे। मेघवाल यहां विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों एवं बैठकों में शामिल होंगे। स्थानीय विवाह समारोह में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। मेघवाल शनिवार प्रातः 10:05 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार सायं 4:30 बजे फलोदी से सड़क मार्ग से रवाना होकर सायं 7 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शेखावत सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके पश्चात श्री शेखावत रात्रि 9:45 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर रात्रि 10:10 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।