Skip to main content

Bikaner : नत्थूसरगेट के जोशी आईसक्रीम पार्लर में गाड़ी घुसाकर तहस-नहस किया

  • अलसुबह साढ़े छह बजे की घटना
  • बंद पार्लर में तेजगति स्विफ्ट कार घुसी

RNE Bikaner.

बीकानेर में नये वर्ष की अलसुबह हादसा हो गया। एक तेज गति कार सड़क किनारे बने आईसक्रीम पार्लर का शटरगेट, कांच का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर काउंटर तक पहुंच गई। पूरा आइसक्रीम पार्लर तहस-नहस हो गया। तेज आवाज सुनकर पहुंचे लोग जब तक कार चालक को पकड़ पाते या कार को रोकते तब तक वह गाड़ी भगाकर ले गया।

मामला यह है:

दरअसल यह घटना बीकानेर के नत्थूसरगेट स्थित प्रख्यात जोशी आईसक्रीम पार्लर की है। घटना के सीसीटीवी फुटेज में  दिख रहा है कि तेजगति स्विफ्ट कार तेजी से शटर तोड़ते हुए पार्लर में घुसी। कांच का बड़ा दरवाजा टूट गया। काउंटर तहस-नहस हो गया और रैलिंग सीढ़ियों सहित काफी फर्नीचर भी इससे टूटा है। यहां के लोगों का कहना है, जिस तक बगैर ट्रैफिक अचानक आई कार से तहस-नहस कर ड्राइवर भगा ले गया उससे घटना जानबूझकर कारित करना भी हो सकता है।

कहीं न्यू इयर पार्टी का हैंगओवर तो नहीं!

नत्थूसरगेट पर मौजूद लोगों में चर्चा है कि कहीं यह हादसा न्यू इयर पार्टी के हेंगओवर का परिणाम तो नहीं। कहीं रात को पार्टी करने वाले लोगों ने नींद और नशे की गिरफ्त में घटना को कारित तो नहीं किया?

क्या कहते हैं संचालक:

जोशी आईसक्रीम पार्लर के संचालक राजकुमार जोशी घटना से काफी दुखी है। पूरा परिवार मौके पर मौजूद हैं। जोशी का कहना है, नये वर्ष की सुबह हमारे लिए यह नुकसानदायी समाचार लेकर आई है। वे कहते हैं, मामले की रिपोर्ट पुलिस को दी है। नयाशहर थाना के एक अधिकारी ने मौका मुआयना भी किया है। उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।