Skip to main content

Bikaner: विहिप बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय, शोभायात्रा का निमंत्रण

RNE Bikaner.

आज दिनांक 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद की महानगर कार्यकारिणी की बैठक शकुंतला भवन में प्रांत मंत्री श्री परमेश्वर जोशी , प्रांत संगठन मंत्री श्री राजेश पटेल एवं विभाग मंत्री विनोद सेन के सानिध्य में संपन्न हुई । प्राण संगठन मंत्री श्री राजेश जी भाई साहब ने विश्व हिंदू परिषद के आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी इसमें दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति एवं विहिप परिषद वर्ग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आह्वान किया प्रांत मंत्री श्री परमेश्वर जी भाई साहब ने नए दायित्व की घोषणा करते हुए श्री विजय जी कोचर को महानगर अध्यक्ष, श्री राजेंद्र जी सोनी को महानगर मंत्री ,श्री किशोर बांठिया को सह मंत्री ,अनिल शर्मा को प्रांत सेवा बस्ती प्रमुख, रतन सिंह जी राजपूत को विशेष संपर्क प्रमुख,बजरंग तंवर को महानगर बजरंगदल संयोजक मनोनीत किया गया ।
विभाग मंत्री विनोद जी सेन ने समस्त हिंदू समाज का आह्वान करते हुए कहा कि दिनांक 12 अप्रैल को गंगा शहर प्रखंड में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया शोभायात्रा नोखा रोड हरिराम चौक से रवाना होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए से होते हुए पांच नंबर रोड हनुमान मंदिर पहुंचेगी ।बैठक में अशोक परिहार, बसंत शर्मा, हरिकिशन व्यास, शालिग्राम जी गहलोत, आनंद जोशी, अशोक सेन, लोकेश माथुर, अजयखजांची, कविता यादव, रेनू जोशी, हेतल सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।