Skip to main content

Bikaner : बालकिशन उपाध्याय, भवानी शंकर पारीक, संजय पारीक, रवि ओझा जयकिशन शर्मा विफ़ा युवा प्रकोष्ठ इकाइयों के अध्यक्ष

RNE Bikaner.

विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत एवं राष्ट्रीय सचिव व जोन प्रभारी भँवर पुरोहित की स्वीकृति से नोखा संरक्षक भंवरलाल सुरावत व देहात अध्यक्ष सुनील तावनिया की अनुशंसा पर विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्र, प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा व प्रदेश महामंत्री भरत शर्मा के अनुमोदन से जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा द्वारा बीकानेर की तहसीलों व इकाइयों के अध्यक्षों की विधिवत् घोषणा की जाती है।

युवा जिला अध्यक्ष पंकज पीपलवा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो वर्ष की कार्यक़ारिणी हेतु सक्रिय कार्यकर्ता बालकिशन उपाध्याय(अध्यक्ष नोखा) भवानी शंकर पारीक(अध्यक्ष जसरासर ) संजय पारीक(अध्यक्ष श्रीडूंगरगढ़) रवि ओझा (अध्यक्ष लूणकरणसर) जयकिशन शर्मा(उदयरामसर इकाई) नियुक्त किए गए है।