Skip to main content

Bikaner : खाजूवाला, लूणकरणसर, नापासर नगरपालिका में वार्ड परिसीमांकन कार्यक्रम घोषित

RNE Bikaner.

बीकानेर जिले में नवगठित खाजूवाला लूणकरणसर और नापासर नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड के परिसीमांकन प्रस्ताव हेतु नवीन कार्यक्रम घोषित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दुलीचंद मीना ने यह जानकारी दी।

मीना ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी 2025 तक इन नगरपालिका वार्डों के परिसीमाकंन प्रस्ताव तैयार कर प्रकाशित किए जाएंगे। परिसीमांकन के प्रस्तावों पर 21 जनवरी से 9 फरवरी तक आपत्तियां आमंत्रित कर प्राप्त की जाएंगी।

कार्यक्रम के अनुसार 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच वार्ड गठन मय नक्शे के साथ प्राप्त दावों और आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा। 2 मार्च से 21 मार्च तक राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण और प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा।