Skip to main content

Bikaner : खाली पदों की लिस्ट का था इंतजार, अचानक आई खबर – प्रिंसिपल काउंसलिंग स्थगित 

RNE Bikaner.

राजस्थान में शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि प्रदेश में प्रिंसिपल पदों के लिए जिस काउंसलिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा था वह अचानक स्थगित कर दी गई है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से काउंसलिंग स्थगित होने की अधिकृत सूचना जारी हुई है। ऐसे में उन हजारों शिक्षकों का उत्साह ठंडा पड़ गया है जो आज जारी होने वाली रिक्त पदों की सूची का इंतजार कर रहे थे।

कल ही जारी की थी 4242 प्रिंसिपल की सीनियरिटी लिस्ट :

दरअसल शिक्षा विभाग ने एक दिन पहले ही साल 2023 तक की पदोन्नति के बाद काउंसलिंग के लिए सीनियरिटी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट के आधार पर नए प्रमोटेड प्रिंसिपल पोस्टिंग के लिए अपनी वरीयता दे सकेंगे।

निदेशालय की ओर से जारी इस सीनियरिटी लिस्ट में चयनित 4 हजार 242 प्रिंसिपल को अलग-अलग वरीयता नंबर दिए गए हैं। प्रावधान यह है कि काउंसलिंग में ये टीचर इसी आधार पर वरीयता भी दे सकेंगे। वरीयता के आधार पर ही पोस्टिंग के लिए पहले स्थान दिया जाएगा।

चूंकि फिलहाल सभी प्रिंसिपल को उनके पूर्व पद पद पर ही कार्यभार ग्रहण का आदेश दिया गया हैं। नए सिरे से काउंसलिंग होने के बाद इन्हें नए पदस्थापन आदेश मिल सकते हैं। इसी लिहाज से काउंसलिंग होने वाली थी। काउंसलिंग से पहले आज रिक्त पदों की सूची जारी होना तय था। इसके विपरीत अब काउंसलिंग ही स्थगित हो गई।