Skip to main content

Bikaner : मोमबत्तियां ले सैकड़ों सड़क पर उतरे, नारे लगाये-वी वांट जस्टिस

  • WE Want Justice : बीकानेर में देर रात सड़क पर सैकड़ों ने लगाये नारे
  • बीकानेर: मोमबत्तियां ले सैकड़ों सड़क पर उतरे, नारे लगाये-वी वांट जस्टिस
  • रेजीडेंट डॉक्टर के साथ दरिंदगी से आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

RNE Bikaner. 

कोलकाता के आरजीके हॉस्पिटल में मेडिकल छात्रा के साथ दरिंदगी और निर्मम हत्या से आक्रोशित युवाओं ने शनिवार देर रात को बीकानेर की सड़कों पर नारे लगाये ‘वी वांट जस्टिस।’

हाथों में मोमबत्ती थामे एनएसयूआई के कार्यकर्ता गांधी पार्क में एकत्रित हुए। यहां से नारे lलगाते हुए शहीद स्मारक पहुंचे।

हाथों में बैनर थामे युवाओं की अगुवाई एनएसयूआई नेता श्रीकृष्ण गोदारा कर रहे थे।

इस मौके पर गोदारा ने कहा, इस देश की बेटी के साथ बलात्कार कर के निर्मम हत्या करने वाले दोषियों को फाँसी की सजा दी जाये। आये दिन पूरे देश में महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार कि घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये। समय रहते इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो इस देश की बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएगी। इसकी जिम्मेदार मोदी सरकार होगी।

कैंडल मार्च में श्रीकृष्ण गोदारा,अशोक बुड़िया,सावरलाल भादु ,गिरधारी कूकना, सुरेंद्र जाखड़ , अभिमन्यू जाखड़ , कन्हैयालाल जाखड़ ,रमेश भादु , रिछपाल सिगड़ , लोकेश गोदारा ,अरुण थोरी, दीपक चौधरी आदि छात्रनेता शामिल रहे।