BIKANER WEATHER : 44.5 डिग्री तपते शहर में 30 किमी रफ्तार से आई हवा, बादल का टुकड़ा रीझा
- RED ALERT BIKANER : अगले तीन भीषण गर्मी वाले, तापमान 48 डिग्री जाने का अनुमान
- नगर निगम ने सड़कों पर पानी गिरवाया
RNE, BIKANER .
लगातार पांच दिन से 45 डिग्री के आस-पास तप रहे बीकानेर में बीती रात जहां पूरी तरह गर्म थी वहीं दिन की शुरूआत 32 डिग्री के तीखे तेवरों से हुई। वर्ल्ड टी-डे की सुबह शहरवासियों ने एकाध कप चाय पीकर दिन की शुरूआत की ही थी कि नौ बजते-बजते तापमान ने 40 का आंकड़ा छू लिया।
इसके बाद छलांग लगाता 44.5 के पास पहुंच पारा 45 की ओर बढ़ ही रहा था कि अचानक तेज हवा का एक झोंका आया। इसके साथ आये बादल के एक टुकड़े को मानो बेहाल बीकानेर पर तरस आ गया और वह रीझ कर बरस गया। उसमें इतना पानी नहीं था कि गर्मी बुझा सके नतीजतन शहर के एक छोटे हिस्से पर चंद मिनट की बौछार में ही न केवल बादल खाली हो गया वरन गिरा हुआ पानी भी भाप बनकर उड़ गया। अलबत्ता शहर की कुछ सड़कों पर नगर निगम की दमकलों ने पानी गिराकर राहगीरों का चलना आसान किया।
दिनभर गर्म होता रहा :
बीकानेर में आज गर्मी के तेवर इसलिये ज्यादा तीखे लगे क्योंकि बीती रात बहुत गर्म रही। दोपहर 12 बजे तक आवाजाही बहुत कम हो गई। जो लोग सड़क पर दिख रहे थे वे भी पूरा शरीर और मुंह ढंके हुए थे। एक ओर जहां जरूरी काम वाले बाहर निकल रहे थे वहीं दूसरी ओर पेट की आग बुझाने के लिए मजबूर मजदूरों को तपती सड़कों पर काम करते देखा गया।
आगे तीन दिन भीषण गर्मी :
मौसम विभाग ने मंगलवार दोपहर को अगले 72 घंटों का अनुमान घोषित किया है। राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 22 मई से जबरदस्त हीट वेव की संभावना है। राजस्थान में कहीं-कहीं एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। तापमान 44 से 47 तक पहुंचा रहा है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री और होने का अनुमान है।
मतलब यह कि अभी जहां 45 से 46 डिग्री तापमान है वहां 47 से 48 डिग्री तापमान हो जाएगा। खासतौर पर बीकानेर, जोधपुर संभाग में भीषण गर्मी की स्थिति बनेगी। इसके साथ ही रातें बहुत गर्म होगी। पश्चिमी राजस्थान में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया।
बीकानेर में पांच दिनों से ये हाल :
- 16 मई : 43.8
- 17 मई : 45.2
- 18 मई : 45.5
- 19 मई : 44.6
- 20 मई : 44.8