
Bikaner Weather : देखते ही देखते आंधी ने बस्तियों को ढंक दिया में मौसम के गजब रंग, 44 डिग्री तापमान के बाद 33 किमी रफ्तार की आंधी
- बीकानेर : 44 डिग्री तापमान के साथ लू चल रही थी, अचानक आंधी आई और 07 डिग्री गिर गया तापमान
- 33 किमी रफ्तार से चली आंधी ने देखते-देखते 07 डिग्री तापमान गिराया
RNE Bikaner.
बीकानेर में मौसम ने आज कई रंग दिखाये। बीता दिन यानी मंगलवार 12 मई को बीकोनर में तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह इस दिन पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान था। इसके बाद बुधवार को को दिन की शुरुआत भी 30 डिग्री तापमान के साथ हुई। साफ लग रहा था कि आज पूरा दिन भीषण लू चलेगी। ऐसा हुआ भी।
दोपहर को लगभग साढ़े तीन बजे तक तापमान ने 44 डिग्री का आंकड़ा छू लिया। मतलब यह कि बीते दिन से एक डिग्री ज्यादा। सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। लोगों को रास्तें में कहीं ठहरना भी हुआ तो छांव की ओर ताकते रहे। बीकानेर के कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग पर भी ऐसा ही नजारा दिखा। यहां दिनभर ट्रेनें चलने से क्रॉसिंग बंद रहता है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचाने के लिए नगर निगम ने क्रॉसिंग के ठीक आगे टैंट लगा दिया है। यही वजह है कि लोग अपने वाहनों सहित इस टैंट की छांव में खड़े गर्मी से बचने का उपाय करते दिखे।
इन सबके बीच लगभग साढ़े पांच बजे मौसम ने अचानक पलटा खाया। दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं चलने लगे। इसके साथ गर्द भी आई और देखते ही देखते धूलभरी आंधी ने लगभग पूरे बीकानेर जिले को अपनी चपेट में ले लिया। शहर की गलियों से लेकर सड़कों तक कपड़े लहराते, हलके टिनशेड गिरते दिखे वहीं हाइवे पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया।
गर्द के गुबार एक ओर जहां कुछ दूर भी दिखाई नहीं दे रहा था वहीं दूसरी ओर गाड़ियों की खुली खिड़कियों से रेत घुसकर आंखों तक पहुंच रही थी। ऐसे मंे रास्ते में कोलायत से बीकानेर के बीच ही रास्ते में कई जगह ड्राइवर्स ने गाड़ियां रोककर साइड में खड़ी कर दी।
दूसरी ओर इस आंधी का असर यह हुआ कि लू और गर्मी की अचानक छुट्टी हो गई। शाम को साढ़े छह बजे तक ही तापमान 37 डिग्री तक आ गिरा। मतलब यह कि गर्द ने लगभग सात डिग्री पारा गिरा दिया। ऐसे में ज्यों-ज्यों शाम गहराते हुए रात के आगोश में समाएगी त्यों-त्यों गर्मी कम होती जाएगी। इस बीच आस-पास कई स्थानों से बारिश के समाचार भी आ रहे हैं। ऐसे में अगर बीकानेर में बारिश होती है तो एकबारगी गर्मी धुल सकती है।
यह भी पढ़े :