Movie prime

मौसम : सूरज की तेज किरणों ने किया मंगलवार का स्वागत, हल्की ठंड भी

 
आरएनई, बीकानेर।  बीकानेर में तेज सूरज ने मंगलवार का स्वागत किया। कल रात की तेज ठंड का हल्का असर सुबह भी था। मौसम वापस ठंड का अहसास करा रहा था। इस ठंड से बचना जरूरी है, नहीं तो कई बीमारियां जकड़ लेगी। कल दिन में भी ठंड का असर था। मौसम : सूरज की तेज किरणों ने किया मंगलवार का स्वागत, हल्की ठंड भी हवा भी मद्धम थी मगर उसमें भी तीखी ठंड थी। कल दिन का अधिकतम तापमान 22.6 किमी व न्यूनतम तापमान 10.2 रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। मौसम : सूरज की तेज किरणों ने किया मंगलवार का स्वागत, हल्की ठंड भी मौसम : सूरज की तेज किरणों ने किया मंगलवार का स्वागत, हल्की ठंड भी मौसम : सूरज की तेज किरणों ने किया मंगलवार का स्वागत, हल्की ठंड भी मौसम : सूरज की तेज किरणों ने किया मंगलवार का स्वागत, हल्की ठंड भी मौसम : सूरज की तेज किरणों ने किया मंगलवार का स्वागत, हल्की ठंड भी मौसम : सूरज की तेज किरणों ने किया मंगलवार का स्वागत, हल्की ठंड भी

FROM AROUND THE WEB