Skip to main content

मौसम : गर्मी का अटैक, जरूरी काम हो तो ही घर से निकलें, दो दिन और दिखाएगी गर्मी तांडव

RNE, BIKANER .

गर्मी ने अब तो अपना तांडव रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वैशाख में जेठ सी गर्मी से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। अभी गर्मी का ये रौद्र रूप दो दिन और दिखेगा। उसके बाद कुछ राहत की संभावना है। गर्मी में आई बिजली की कमी ने कोढ़ में खाज का काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ये समस्या ज्यादा है और वहां तो कटौती भी शुरू हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि दिन की तेज गर्मी व लू में कोई जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें। निकलें तो भी गर्मी व धूप से पूरा बचाव करके। लगातार पानी पीने की सलाह भी विभाग ने दी है। गर्मी से बच्चों व बुजुर्गों को बचाने की सलाह स्वास्थ्य विभाग ने दी है।


आज के दिन की शुरुआत भी बीकानेर में गर्मी से हुई। उमस के कारण वॉक करने वाले जल्दी थक रहे थे और पसीने से तरबतर हो रहे थे। कल न्यूनतम पारे ने तो बड़ी छलांग लगाई और 30 डिग्री पर जा पहुंचा। अधिकतम तापमान भी 44.6 डिग्री रहा।

मौसमविभाग के अनुसार आज भी मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी। मौसम विभाग के अनुसार इस प्रचंड गर्मी से 10 – 11 मई को थोड़ी राहत मिल सकती है।