Skip to main content

Bikaner : श्रीडूंगरगढ़ में ओले, लूणकरणसर में तूफानी हवाएं बारिश, शहर में बादल-बूंदाबांदी, पूनरासर में झमाझम

RNE Bikaner.

मौसम ने अचानक पलटा खाया है और बीकानेर संभाग में कहीं ओले गिरे हैं तो कहीं तूफानी हवाओं के साथ बारिश हुई है। पूरे संभाग पर बादल छाए हैं और बीकानेर शहर में रुक-रुककर रिमझिम चल रही है। राजस्थान के कई हिस्सों में पश्चिम विक्षोभ के असर से मौसम बदला है।

लूणकरणसर-श्रीडूंगरगढ़ में ओले गिरे :

बीकानेर जिले शुक्रवार डोपहर से ही मौसम ने रंग बदल लिया। जिले के लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ के कई इलाकों में धीमे और तेज रफ्तार से ओले गिरे। श्रीडूंगरगढ़-चुरू सटते इलाके लोढ़ेरा और डेलवा गांवों में जमकर ओले गिरे।

पूनरासर सहित कई गांवों में झमाझम बारिश हुई। इसी तरह लूणकरणसर के डेलाना बड़ा गांव में तेज बारिश के साथ जमकर ओले बरसे। कई खेतों में बर्फ की चादर छा गई।

बीकानेर शहर में दोपहर को ही बादल छा गए। कई बार बूँदाबाँदी हुई। शाम होते ही तेज रफ्तार से चली हवाओं ने दिनभर की गर्मी को धो दिया।

चुरू में ओलों की चादर, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में बारिश :

संभाग के चुरू जिले में भी जमकर ओले बरसे। सरदारशहर और रतनगढ़ तहसीलों के कई गांवों में जमकर ओले बरसे। श्रीगंगानगर में तेज हवाओं के साथ बौछार हुई वहीं हनुमानगढ़ में भी बारिश ने मौसम के रंग बदल दिया।

28 फरवरी को शाम 04 बजे की सेटेलाइट तस्वीर। इसमें बीकानेर संभाग में बारिश, तूफान के संकेत

मौसम विभाग ने भी राजस्थान के 10 जिलों में बारिश, ओलों के लिए अलर्ट किया है। देर शाम को भी कई जिलों में तूफानी हवाएं, बारिश, ओलों की रिपोर्ट आ रही है।