Movie prime

मौसम : बादलों से शुरू हुआ है बुधवार, सूरज भी छिपा हुआ, मौसम में बदलाव

 
RNE, BIKANER . बीकानेर में बुधवार का स्वागत बादलों ने किया। सूरज भी बादलों की ओट में छिपा रहा। मौसम सुहावना था। मंद मंद हवा चल रही थी जिसके कारण मॉर्निंग वॉक करने वालों को राहत मिल रही थी। मौसम : बादलों से शुरू हुआ है बुधवार, सूरज भी छिपा हुआ, मौसम में बदलाव मौसम फिर पलटी मार रहा है। उत्तर पश्चिमी राजस्थान में विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है जिसके कारण 7 जिलों में आंधी बारिश की संभावना बनी है। बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, झुंझनु, अलवर व उसके आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि ये विक्षोभ कमजोर है। फिर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 36.3 व न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री रहा। मौसम : बादलों से शुरू हुआ है बुधवार, सूरज भी छिपा हुआ, मौसम में बदलाव मौसम : बादलों से शुरू हुआ है बुधवार, सूरज भी छिपा हुआ, मौसम में बदलाव मौसम : बादलों से शुरू हुआ है बुधवार, सूरज भी छिपा हुआ, मौसम में बदलाव

FROM AROUND THE WEB